रास्ता बंद होने से नाराज वार्ड-11 के लोगों ने डीआरएम कार्यालय का घेराव किया, बैठक के बाद खुलने की उम्मीद

बिलासपुर।
सिरगिट्टी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-11 में संतोषी माता मंदिर से गुरु गोविंद सिंह नगर तक जाने वाली सड़क को रेलवे प्रशासन द्वारा बंद किए जाने के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। करीब एक सप्ताह से बंद इस मार्ग को लेकर कोई ठोस पहल न होने पर वार्डवासियों ने डीआरएम कार्यालय का घेराव किया।

दोपहर 12 बजे नाराज लोग नारेबाजी करते हुए डीआरएम कार्यालय पहुंचे। वहां तैनात आरपीएफ जवानों ने उन्हें कार्यालय में प्रवेश से रोक दिया। काफी बहस के बाद सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को डीआरएम राजमल खोईवाल से मिलने की अनुमति दी गई। बैठक के लगभग 25 मिनट बाद प्रतिनिधिमंडल बाहर आया और जानकारी दी कि रास्ता खोलने को लेकर रेलवे और नगर निगम अधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक की जाएगी। इसके बाद ही समाधान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इस सूचना के बाद मोहल्लेवासियों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन कुछ लोगों ने चेतावनी दी कि यदि रास्ता नहीं खोला गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

इसी मुद्दे को लेकर वार्ड-11 की पार्षद केशरी इंगोले के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक से भी मुलाकात की। विधायक कौशिक ने निगम आयुक्त से फोन पर चर्चा की, जिसमें आयुक्त ने जानकारी दी कि रेलवे अधिकारियों के साथ 9 जून को बैठक निर्धारित है। इस बैठक में विधायक कौशिक भी शामिल होंगे।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए यह जानकारी भी सामने आई है कि मामला रेलवे के जीएम तक पहुंच गया है। शुक्रवार सुबह जोनल मुख्यालय से अधिकारी बंद सड़क का जायजा लेने मौके पर पहुंचे। पूर्व पार्षद रवि साहू ने बताया कि जोनल अधिकारी स्वयं लोगों की समस्या समझने आए थे।

अब सबकी नजरें 9 जून को होने वाली बैठक पर टिकी हैं, जिससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही मार्ग खोलने की दिशा में सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!