अवैध कबाड़ के विरुद्ध सिटी कोतवाली पुलिस की सख्त कार्रवाई, 96 किलो लोहे का रॉड जब्त, आरोपी गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर, अवैध कबाड़ कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सिटी कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अक्षय प्रमोद साबद्धा (मा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, मुखबिर की सूचना पर 03 जून 2025 को पुराना बस स्टैण्ड, एक्सिस बैंक के पास एक संदिग्ध स्थिति में लोहे के कबाड़ (रॉड) रखे जाने की जानकारी मिली।

तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी अधियार सिंह बंजारे, पिता जैतराम बंजारे, उम्र 48 वर्ष, निवासी इमली भाठा बंधवापारा, सरकण्डा, जिला बिलासपुर को अवैध कबाड़ के साथ पकड़ा।

पूछताछ में आरोपी ने कबाड़ का स्वामी “छोटू पांडे, ईमलीपारा” को बताया, परंतु कबाड़ संबंधी कोई वैध बिल या गुमास्ता लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर लोहे का रॉड वजन करीब 96 किलो, अनुमानित कीमत ₹4750 को जप्त किया गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 35(1) बीएनएसएस / 303 बीएनएस तथा पृथक से धारा 170 बीएनएस के अंतर्गत कार्रवाई की। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाण्डेय, उनि शीतला त्रिपाठी, तथा हमराही आरक्षक सैय्यद नूरुल, गोकूल जांगड़े एवं धीरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।

पुलिस प्रशासन की यह कार्यवाही अवैध कबाड़ कारोबार पर लगाम कसने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!