छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: आरोपी विजय भाटिया दिल्ली से गिरफ्तार, 8 ठिकानों पर ईओडब्ल्यू की छापेमारी

रायपुर, छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले के एक अहम मोड़ में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने आरोपी विजय भाटिया को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) की धारा 7 एवं 12 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471, और 120-बी के तहत पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 04/2024 में गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के बाद विजय भाटिया को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत रायपुर स्थित माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। भाटिया की गिरफ्तारी को मामले में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

ब्यूरो ने इस कार्रवाई के तहत आरोपी के निवास स्थान, उससे संबंधित कंपनियों और सहयोगियों के कुल 8 ठिकानों पर तलाशी अभियान भी चलाया। तलाशी के दौरान कई अहम दस्तावेज, निवेश से संबंधित कागजात और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए हैं, जो मामले की जांच में महत्वपूर्ण साक्ष्य साबित हो सकते हैं।

ईओडब्ल्यू के अनुसार, मामले में आगे की जांच जारी है और जल्द ही और भी खुलासे होने की संभावना है।

यह घोटाला छत्तीसगढ़ की राजनीति और प्रशासनिक हलकों में बड़ा विवाद बना हुआ है, और विजय भाटिया की गिरफ्तारी से मामले में नया मोड़ आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!