रतनपुर में तेज रफ्तार मजदा पलटी, वाहन में ढाई घंटे तक फंसे रहे दो घायल, रेस्कयू कर निकाला गया

यूनुस मेमन

बिलासपुर में बीती रात को तेज रफ्तार माल वाहक वाहन हादसे का शिकार हो गया। कटनी से रायपुर आटा लेकर जा रही स्वराज माजदा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मौजूद पेड़ से जा टकराई और पलट गई। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से दो गाड़ी के अंदर ही बुरी तरह फस गए। करीब ढाई घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उन्हें निकाला गया। स्वराज माजदा में ड्राइवर शाहिद, कंडक्टर और लक्ष्मण यादव सवार थे । हादसे के बाद ड्राइवर तो किसी तरह बचकर बाहर निकल गया लेकिन कंडक्टर और लिफ्ट लेकर वाहन में सवार लक्ष्मण यादव केबीन में ही फंसे रह गए।

हादसे में लक्ष्मण का एक पैर वाहन के नीचे दब गया जिससे वह तड़पता रहा। इधर हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। रतनपुर पुलिस ने गैस कटर की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया ।नगर पालिका अध्यक्ष लव कुश कश्यप भी मौके पर पहुंच गए जिनके निर्देश पर राहत कार्य में तेजी लाई गई। करीब ढाई घंटे के मशक्कत के बाहर वाहन के अगले हिस्से को काटकर अलग किया गया और दोनों घायलों को बाहर निकाला गया । इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस का मानना है कि तेज रफ्तार की वजह से यह हादसा हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!