सट्टा के विरूद्ध मुंगेली पुलिस की कार्यवाही, विगत दो दिनों में जिले के अलग-अलग स्थानों मेें कुल 05 सटोरियों को मुंगेली पुलिस ने किया गिरफ्तार


जिले में सट्टा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में थाना मुंगेली द्वारा अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर ग्राम सूरीघाट में आरोपी राज राय से जप्त राशि 370/- रूपये, नंदी चौक मल्हापरा में आरोपी संतोष कुमार टोण्डर से जप्त राशि 620/- रूपये, खर्रीपारा में आरोपी लक्ष्मण सोनकर से जप्त राशि 570/- रूपये एवं पथरिया पुलिस द्वारा पुराना बस स्टैण्ड में आरोपी मुकेश यादव से जप्त राशि 470/- रूपये तथा नगर पंचायत के पास आरोपी राजेश यादव के पास से 820/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार मुंगेली पुलिस द्वारा विगत दो दिनों में अलग-अलग क्षेत्रों में जुआ फड़ में भी दबिश देकर 33 आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना फास्टरपुर द्वारा ग्राम उदका में दबिश देकर आरोपी गुड्डू बंजारे एवं 02 अन्य से जप्त राशि 370/- रूपये, ग्राम बीजातराई में दबिश देकर आरोपी धनाराम एवं 03 अन्य से जप्त राशि 920/- रूपये एवं आरोपी कांताप्रसाद एवं 03 अन्य से जप्त राशि 1790/- रूपये, ग्राम बैहरतरी में आरोपी नीलेश बंजारे एवं 03 अन्य से जप्त राशि 340/- रूपये, ग्राम टेढाधौरा में आरोपी बल्लू साहू एवं 04 अन्य से जप्त राशि 1170/- रूपये, थाना लालपुर द्वारा ग्राम बोधापारा में दबिश देकर आरोपी जमुना प्रसाद एवं 06 अन्य से जप्त राशि 7300/- रूपये एवं ग्राम कंतेली में दबिश देकर आरोपी संतराम जांगड़े एवं 05 अन्य से राशि 6500/- रूपये जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

More From Author

हरिचांद आश्रम में विधायक नाग ने टेका माथा, सभी के खुशहाली की किए कामना

भाजपा प्रवक्ताओ ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा नेता और आरटीआई एक्टिविस्ट जय राम दुबे को तत्काल बिना शर्त रिहा करने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *