

सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती का परिचय रामनगर लिंगियाडीह सरकंडा निवासी 22 वर्षीय हर्ष यादव उर्फ लड्डू से हुआ , जिसने युवती से प्रेम करने और जल्द ही उससे शादी करने की बात कही। युवती को लगा कि उसके तो दोनों ही हाथों में लड्डू है और उसने लड्डू के आगे समर्पण कर दिया। इसके बाद लड्डू ने मौके का फायदा उठाकर कई मर्तबा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं, लेकिन जब उस युवती ने विवाह करने की बात कही तो वह ना केवल मुकर गया बल्कि गाली गलौज करते हुए मारपीट भी कर दी, जिसके बाद पीड़िता ने सरकंडा थाने में इसकी शिकायत की ।पुलिस ने आरोप दर्ज करने के 12 घंटे के भीतर बलात्कार के आरोप में हर्ष यादव उर्फ लड्डू को गिरफ्तार भी कर लिया। अब शायद उसे समझ आए की शादी करने का झांसा देकर किसी महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने की सजा क्या होती है।
