पहले तो बेटे ने शादी का झांसा देकर युवती से बनाए शारीरिक संबंध और न्यूड वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल, बेटे की गिरफ्तारी के बाद अब पिता पर भी युवती को धमकाने का संगीन आरोप

पहले तो आईआईएम लखनऊ में पढ़ने वाले कोरबा जिले के छात्र ने फार्मेसी की छात्रा से फेसबुक के जरिए दोस्ती की और प्यार एवं शादी का वादा कर उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान छात्र ने लड़की का न्यूड वीडियो भी बना लिया, जिसकी जानकारी होने पर छात्रा ने केस दर्ज किया और आरोपी छात्र जेल में है।

लेकिन अब आरोपी युवक के परिजन छात्रा का कैरियर बर्बाद करने और सामाजिक बदनामी दबाव बनाकर केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं, जिससे परेशान होकर छात्रा ने बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में शिकायत की है।
रायपुर जिले के अभनपुर में रहने वाली 22 वर्षीय छात्रा बिलासपुर में रहकर फार्मेसी की पढ़ाई कर रही है। पिछले साल फेसबुक के जरिए उसकी पहचान आईआईएम लखनऊ में पढ़ने वाले छात्र 23 वर्षीय ऐश्वर्य सिंह कंवर से हुई थी। बातचीत में पता चला कि वह कोरबा का रहने वाला है। दोनों के बीच दोस्ती हो गई और फिर लगातार बातचीत होने लगी। इसी बीच ऐश्वर्य ने प्रेम का इजहार किया और भविष्य में शादी करने की बात कही। प्रेम संबंध स्थापित होने के बाद दोनों एक होटल के कमरे में मिले, जहां युवक ने कहा कि दोनों एक ही जाति के हैं और शादी में कोई बाधा नहीं आएगी।
3 जून 2024 को ऐश्वर्य उससे मिलने बिलासपुर आया। इस दौरान उसने होटल में एक कमरा बुक किया। शादी का झांसा देकर उसने युवती को होटल में बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं। इतना ही नहीं उसने युवती का न्यूड वीडियो भी बना लिया, जिसे वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार उसका शारीरिक शोषण करने लगा, लेकिन जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह मुकर गया और युवती के साथ बातचीत ही बंद कर दी, जिससे परेशान होकर लड़की ने अप्रैल 2025 में तार बाहर थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज किया था। इस मामले में ऐश्वर्य जेल में है।

युवती को लगा था कि उसकी समस्या हल हो गई लेकिन अब ऐश्वर्य के परिवार के लोग केस वापस लेने के लिए युवती को धमका रहे हैं। ऐश्वर्य सिंह के पिता कोरबा के कलेक्ट्रेट में कार्यरत है इसलिए वे अपनी पहुंच का धौंस दिखा रहे हैं, साथ ही इस युवती का कैरियर बर्बाद करने और सामाजिक बदनामी की भी धमकी दी जा रही है, जिसकी शिकायत युवती ने सिविल लाइन थाने में की है। इस युवती ने तारबाहर पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने अपनी शिकायत में न्यूड वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने की जानकारी दी थी जिसका उल्लेख ही पुलिस ने एफआईआर में नहीं किया। पुलिस ने इसे केवल प्रेम संबंध और शादी करने का झांसा देकर रेप करने का मामला बताया है, जबकि युवक काफी शातिर है और वह न्यूड वीडियो के जरिये भविष्य में भी उसे परेशान कर सकता है।
इस बार युवक के परिजनों खासकर उसके पिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है जो सरकारी कर्मचारी भी है जिससे उनकी मुश्किल बढ़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!