यातायात व्यवस्था सुधार की दिशा में बिलासपुर पुलिस की सख़्त कार्यवाही

बिलासपुर, 07 जुलाई 2025।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा आज अवैध पार्किंग और फुटपाथ अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। यह कार्यवाही शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और बाधारहित बनाए रखने के उद्देश्य से की गई।

अभियान के तहत मुंगेली नाका से नेहरू चौक होते हुए महामाया चौक तक प्रमुख मार्गों पर अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों और फुटपाथ पर फैले फुटकर व्यवसायों को हटाया गया। विशेष रूप से सरकारी कार्यालयों — कलेक्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला पंचायत, सीईओ कार्यालय, जिला न्यायालय परिसर — के सामने अनियमित पार्किंग पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई और संबंधित अधिकारियों से आवश्यक समन्वय कर नियमों के पालन हेतु निर्देशित किया गया।

जिला न्यायालय परिसर के बाहर अत्यधिक संख्या में खड़ी वाहनों को लेकर बार काउंसिल के पदाधिकारियों से भी चर्चा की गई, ताकि आने-जाने वाले आगंतुकों को पार्किंग के लिए मल्टीलेवल पार्किंग का ही उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। हालांकि नगर निगम द्वारा वहां पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है, फिर भी वाहन चालकों द्वारा मुख्य मार्ग पर वाहन खड़े किए जा रहे हैं जिससे यातायात बाधित होता है।

यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया कि नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ी करने वालों और फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही नियमित रूप से जारी रहेगी। ऐसे वाहन चालकों को समझाइश भी दी जा रही है कि वे केवल चिन्हांकित स्थानों पर ही पार्किंग करें। शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों और आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की गई है।

यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे मुख्य मार्गों को खाली रखें, पार्किंग के निर्धारित स्थानों और मल्टीलेवल पार्किंग का ही उपयोग करें, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाए रखा जा सके।

— संवाददाता
S Bharat News, बिलासपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
15:51