बहन को रखा था रखैल और था जमीन का विवाद भी, इसीलिए भाइयों ने मिलकर उतारा था मौत के घाट

आकाश मिश्रा

रविवार सुबह सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम डगनिया कोसमबारी अमरैया जगसाला रोड में खेत के मेड़ पर एक व्यक्ति की फांसी पर लटकती लाश मिली थी। मृतक की पहचान दौलत राम कौशिक के रूप में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस को यह समझने में एक पल नहीं लगा कि दौलत राम की किसी ने हत्या की है, पुलिस ने सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम डंगनिया खेत में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को कुछ ही घंटे में सुलझा लिया। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि दौलत राम कौशिक का जमीन संबंधी विवाद गांव के ही श्याम कश्यप और उसके परिवार से था। खास बात यह थी कि डॉग स्क्वाड भी घटनास्थल पर निरीक्षण के बाद श्याम कश्यप के ही घर पहुंच गया। पुलिस ने श्याम कश्यप को विरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया तो फिर मामले का खुलासा होता चला गया।


श्याम कश्यप को इस बात पर भी गहरी आपत्ति थी कि उसकी छोटी बहन दौलत राम कौशिक के साथ दूसरी पत्नी बनकर रह रही थी, जिसका उसने विरोध किया था और इस वजह से उसे गांव में अपमानित होना पड़ता था। इतना ही नहीं श्याम कश्यप का दौलत राम कौशिक से जमीन को लेकर भी विवाद था। दोनों के बीच लेनदेन का भी मामला लंबित था। इसीलिए शनिवार को दौलत राम कौशिक को अकेला पाकर श्याम कश्यप ने डंडे से मारकर और फिर रस्सी से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। फिर अपराध को छुपाने के लिए उसने रस्सी से दौलत के शव को खींचकर पेड़ से बांध दिया ताकि लोगों को लगे कि उसने आत्महत्या कर ली है। इस काम में उसके भाई घनश्याम कश्यप ने भी सहयोग किया था। दोनों ही भाइयों को खैरा डगनिया सीपत से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!