
बिलासपुर/रायगढ़।
सिम्स में पदस्थ एक डॉक्टर दंपती के खिलाफ रायगढ़ पुलिस ने 15.50 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि दंपती ने रायगढ़ के एक ठेकेदार समेत तीन लोगों से एक ही मकान का सौदा कर एडवांस रकम वसूली और बाद में न तो रजिस्ट्री कराई, न ही रकम लौटाई।
रायगढ़ के रेलवे बंगालीपारा निवासी चंदन सिंह ठाकुर (46), जो कि एक सिविल कांट्रेक्टर हैं, ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। चंदन का संपर्क वर्ष 2024 में सिम्स के डॉक्टर दंपती पल्लवी मिश्रा बंजारे और संजय बंजारे से हुआ था। दोनों ने खुद को सिम्स में डॉक्टर बताकर रायपुर के मठपुरैना क्षेत्र में स्थित एक मकान को बेचने की बात कही।
मकान देखने के बाद सौदा 47 लाख में तय हुआ। चंदन ने एडवांस के तौर पर पहले 50 हजार रुपये नकद दिए, फिर 23 अक्टूबर 2024 को 10 लाख रुपये का चेक देकर नोटरी दस्तावेज बनवाया। बाद में 28 अक्टूबर को 5 लाख रुपये और दे दिए। कुल मिलाकर ठेकेदार ने 15 लाख 50 हजार रुपये दंपती को दिए।
लेकिन जब रजिस्ट्री की बात आई तो संजय बंजारे टालमटोल करने लगा। जांच के बाद पता चला कि उसी मकान का सौदा बिलासपुर निवासी आशीष टंडन और रायपुर निवासी मोहम्मद तौसिफ से भी किया गया है, जिनसे भी दंपती ने एडवांस रकम ली थी।
जब ठेकेदार ने अपने पैसे वापस मांगे, तो संजय बंजारे ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। 27 अप्रैल 2025 को उसने एक 15 लाख रुपये का चेक दिया, जो 3 मई को बैंक में बाउंस हो गया।
पुलिस ने पल्लवी और संजय बंजारे के खिलाफ IPC की धारा 3(5), 318(4) के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल दोनों ड्यूटी से गायब हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
प्रमुख बिंदु:
- एक ही मकान का तीन लोगों से सौदा
- एडवांस में लिए 15.50 लाख रुपये
- रकम वापस मांगने पर दी धमकी
- दिया गया चेक बाउंस
- रायगढ़ कोतवाली में एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।
