पेंड्रा में निर्माणाधीन मकान में चोरी करने वाला गिरोह हुआ गिरफ्तार

बिहारी लाल राठौर पिता रामसेवक राठौर निवासी विश्वकर्मा मंदिर के पास पेण्ड्रा का अपने घर निर्माण के लिए घर के सामने 06 क्विंटल छड़ तथा निर्माणाधीन मकान में कटर मशीन और सामान कीमती कुल 50000 का रखा था दिनांक 21-22/8/22 के दरम्यानी रात को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर थानां पेण्ड्रा में अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया।

प्रकरण की जानकारी थाना प्रभारी पेंड्रा के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला श्री अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में थाना पेंड्रा एवं साइबर सेल की टीम गठित कर मामले में चोरी गए मशरूका एवं आरोपी पतासाजी का निर्देश दिए।

थाना प्रभारी पेंड्रा एवं साइबर की टीम के द्वारा माल मुलजिम पता तलाश के दौरान संदेही लेवन सिंह ओट्टी पिता शिव प्रसाद ओट्टी निवासी धनगंवा को तलब कर पूछताछ करने पर अपने साथियों सहित चोरी करना कबूल किया। आरोपी 1 लेवन सिंह ओट्टी पिता शिव प्रसाद ओट्टी उम्र 32 साल 2 राम प्रताप ओट्टी पिता रतन सिंह ओट्टी 35 साल 3 अन्त राम कोल पिता मैकू कोल 37 साल 4 बनवारी लाल पिता मैकू कोल 35 साल 5 सतन लाल कोल पिता मैकू कोल 46 साल 6 मुकेश कुमार कोल पिता मन्नू कोल 21 साल सभी निवासी धनगंवा बरपारा के कब्जे से चोरी गया मशरूका 06 क्विंटल छड़ तथा निर्माणाधीन मकान में कटर मशीन और सामान कीमती 50000 को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

नाम आरोपी
1 लेवन सिंह ओट्टी पिता शिव प्रसाद ओट्टी उम्र 32 साल
2 राम प्रताप ओट्टी पिता रतन सिंह ओट्टी 35 साल
3 अन्त राम कोल पिता मैकू कोल 37 साल
4 बनवारी लाल पिता मैकू कोल 35 साल
5 सतन लाल कोल पिता मैकू कोल 46 साल
6 मुकेश कुमार कोल पिता मन्नू कोल 21 साल सभी निवासी धनगंवा बरपारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!