बुजुर्ग महिला को झांसा देखकर 5 लाख के जेवर पार करने वाले  ठग गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार, और भी मामलों का हुआ खुलासा

बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में बिलासपुर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला से जेवर ठगने की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से करीब 5 लाख रुपए मूल्य की सोने की चूड़ियाँ, चैन और नगदी बरामद की गई है।

घटना दिनांक 18 अप्रैल 2025 को सिविल लाइन थाना क्षेत्र की बुजुर्ग महिला हेमतला भोसले के साथ हुई थी। आरोपियों ने जेवर की शुद्धता जांचने के बहाने उनसे जेवर उतरवाए और धोखाधड़ी कर उन्हें कागज की गठरी थमा दी। कुछ समय बाद महिला को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना सिविल लाइन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की। टीम ने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान की।

टीम दिल्ली पहुंची तो पता चला कि आरोपी उज्जैन रवाना हो चुके हैं। तत्पश्चात पुलिस टीम उज्जैन पहुंची और चारों आरोपियों – मनोज सोलंकी, शांति देवी, विजय सोलंकी और सीमा सोलंकी – को गिरफ्तार कर दिल्ली वापस लाई। पूछताछ में आरोपियों ने रायपुर के गोलबाजार थाना क्षेत्र में भी इसी प्रकार की ठगी की घटना करना स्वीकार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों से बरामद संपत्ति में 2 नग सोने की चूड़ियाँ, 2 सोने की चैन और 10,000 रुपए नगद शामिल हैं। कुल बरामद सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये है।

पूरे अभियान में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक एस.आर. साहू, सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक अजहररूद्दीन, उप निरीक्षक ओ.पी. कुर्रे सहित साइबर सेल व थाना स्टाफ की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!