

यूनुस मेमन

रतनपुर, बिलासपुर | 11 मई 2025: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रतनपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
यह कार्रवाई रतनपुर थाना क्षेत्र में की गई, जहां पुलिस टीम ने अलग-अलग मामलों में न्यायालय द्वारा जारी स्थायी वारंटों की तामिली करते हुए आरोपियों को पकड़ा। न्यायालय में लंबित प्रकरणों के निपटारे के उद्देश्य से चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत दिनांक 11 मई 2025 को पुलिस द्वारा यह सफलता हासिल की गई।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, उपनिरीक्षक कमलेश बंजारे, सहायक उपनिरीक्षक नरेश गर्ग, प्रधान आरक्षक गजेन्द्र सिंह, आरक्षक रामकुमार साहू एवं कृष्णा बिंझवार की विशेष भूमिका रही।
पुलिस की इस तत्परता से न्यायालयीन प्रक्रिया को गति मिलने की संभावना है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।
