नशे के सौदागरों पर कसा पुलिस का शिकंजा, नशीले कफ सिरप के साथ तीन आरोपी पकड़े गए

आलोक मित्तल

तारबाहर पुलिस को सूचना मिली कि पुराना आरटीओ गली चंदवा भाटा में दो व्यक्ति नशीली दवा बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम बताए गए स्थान पर पहुंची जहां ऑटो क्रमांक सीजी10 ad 2782 में ब्राउन रंग के एक बैग के साथ नूतन चौक सरकंडा निवासी ओम प्रकाश साहू और तेलीपारा नंदू गिरीश के पास रहने वाला निखिल कछवाहा उर्फ मोंटी मिला । आरोपियों के पास मौजूद बैग के अंदर नशीली दवाई ऑनरेक्स कफ सिरप मिला। निखिल कुशवाहा ने यह कफ सिरप अपने साथी ओम प्रकाश साहू और ज्ञान शुक्ला उर्फ छोटू के साथ मिलकर रीवा से मंगा कर बेचने की बात बताई । पुलिस ने आरोपी ओम प्रकाश साहू के नूतन चौक स्थित मकान की तलाशी ली तो पलंग के नीचे नशीले कफ सिरप की शीशियां मिली । आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है । पुलिस ने आरोपी निखिल कछवाहा उर्फ मोंटी से 36 नग, ओम प्रकाश साहू से 105 नग और ज्ञान शुक्ला उर्फ छोटू से 118 नग कुल 257 नग नशीला कफ सिरप प्राप्त किया, जिसकी कुल कीमत 37000 रुपए से अधिक बताई जा रही है। नशीला कफ सिरप बेचने के आरोप में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!