


बिलासपुर। सेवा और सहानुभूति की मिसाल पेश करते हुए रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर क्वीन्स ने एक बार फिर मानवता की मिसाल कायम की। क्लब ने हाल ही में एक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटी की शादी में मदद करते हुए आवश्यक सामग्री प्रदान की।
बता दें कि यह शादी 8 मई को निर्धारित है। परिवार की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए क्लब की ओर से बेटी को एक ट्रंक, कूलर, बिस्तर, बर्तन और कपड़े भेंट किए गए। इस सहयोग से युवती अपने नए जीवन की शुरुआत गरिमा और आत्मविश्वास के साथ कर सकेगी।
क्लब अध्यक्षा मनीषा जायसवाल ने बताया कि रोटरी क्वीन्स का हमेशा यह प्रयास रहा है कि जरूरतमंदों की मदद की जाए और बेटियों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर मिले। उन्होंने कहा कि यह छोटा सा प्रयास भी किसी के जीवन में बड़ी खुशी ला सकता है।

इस अवसर पर क्लब की सचिव प्रकृति वर्मा और कोषाध्यक्ष ज्योति गुप्ता भी उपस्थित रहीं। क्लब का यह सामाजिक योगदान सराहनीय है और समाज के लिए प्रेरणास्रोत भी।
