भाजपा पूर्वी मंडल की कार्यसमिति की घोषणा के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने विधायक अमर अग्रवाल से की मुलाकात

बिलासपुर।
भाजपा के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से हाल ही में बिलासपुर के सभी छह मंडलों के मंडल पदाधिकारियों की घोषणा की गई थी। इसी कड़ी में पूर्वी मंडल अध्यक्ष राकेश लालवानी ने कार्यसमिति की जंबो सूची जारी की, जिसमें क्षेत्र के लगभग सभी सक्रिय भाजपा नेताओं को स्थान दिया गया है। कार्यसमिति में अनुभव और युवा ऊर्जा का संतुलन साफ़ नजर आता है, जिससे संगठन को मजबूती मिलने की उम्मीद की जा रही है।

कार्यसमिति की घोषणा के पश्चात सोमवार को पूर्वी मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल के निवास पर औपचारिक भेंट की। इस दौरान पदाधिकारियों ने विधायक श्री अग्रवाल का आभार प्रकट करते हुए आगामी संगठनात्मक कार्यों को लेकर दिशा-निर्देश प्राप्त किए।

विधायक अमर अग्रवाल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन के कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता मिलजुलकर कार्य करें और आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाएं।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राकेश लालवानी के साथ पार्षद बी. वल्लभ राव, अभिषेक प्रभाकर, आशुतोष शर्मा सहित कई अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान संगठनात्मक रणनीति, जनसंपर्क अभियान और आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई।

भाजपा कार्यकर्ताओं में नई कार्यसमिति को लेकर उत्साह का माहौल है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह टीम पार्टी के हित में प्रभावी कार्य करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!