छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 23 एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन,बिलासपुर का शानदार प्रदर्शन

प्रथम सिंह और अनुराग मिश्रा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत बिलासपुर मजबूत स्थिति में ……. दोनों के मध्य चौथे विकेट के लिए शानदार 183 रनों की साझेदारी ….( अंडर 23 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23)

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 23 एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।

जिसमें बिलासपुर ने अपना पहला मैच कल दिनांक 19 मई को रायपुर के आरडीसीए मैदान में भिलाई के मध्य खेलने उतरी जिसमें भिलाई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 295 रन 9 विकेट खोकर बना लिए थे।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया
आज सुबह भिलाई ने 295 रनों से आगे खेलते हुए नौवें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी करते हुए 343 रन बनाकर आउट हो गई।

आज के दिन भिलाई की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मनीष कुमार राय ने 64 रनों का योगदान दिया।
और बिलासपुर की ओर से अंतिम विकेट धनंजय नायक को प्राप्त हुए। बिलासपुर की ओर से ओम वैष्णव को 4 विकेट धनंजय नायक को 2 विकेट सनी पांडे, परिवेश धार ,हर्ष राठौर को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

इसके पश्चात बिलासपुर ने अपनी पहली पारी खेलते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट खोकर 76.2 ओवर में 223 रन बना लिए हैं।

बिलासपुर की शुरुआत काफी खराब रही और मात्र 40 रन पर ही अपने तीन बहुमूल्य विकेट गंवा दिए । जिसके पश्चात अनुराग मिश्रा और प्रथम सिंह ने पारी को संभालते हुए और आगे खेलते हुए तीसरे विकेट के लिए शानदार 183 रनों की मजबूत साझेदारी हुई । और बिलासपुर को अच्छी और मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

जिसमें विकेटकीपर प्रथम सिंह ने शानदार बल्लेबाजी और सधी हुई पारी खेलते हुए 188 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 100 रन बनाकर दिन के अंतिम ओवर में आउट हो गए ।
वही अनुराग मिश्रा दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 214 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 95 रन पर नाबाद खेल रहे हैं।

भिलाई की ओर से गेंदबाजी करते हुए बाएं हाथ के गेंदबाज सजल चंद्राकर ने 3 विकेट और अमन साहू ने 1 विकेट प्राप्त किए हैं । मैच के अंपायर विकास भट्ट और नितिन कटवार आब्जर्वर अवधेश गुप्ता जबकि स्कोरर मनोज तिवारी टीम के कोच दिलीप सिंह है।

बिलासपुर को अभी भी भिलाई से बढ़त बनाने के लिए 120 रन बनाने हैं । दिनांक 21 मई को तीसरे और अंतिम दिन का खेल खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!