

सेवा कार्य के तहत छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन जिला बिलासपुर द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए फाउंडेशन के महासचिव चंचल सलूजा द्वारा जरूरतमंद रिक्शा चालकों, मजदूरी करने वालों, फुटपाथ के किनारे फल, पानीपुरी, जूस ठेला लगाने वालों और राहगीरों को टोपी और छतरी का वितरण किया गया।

साथ ही लोगों को लू से बचाव हेतु जागरूक किया गया। फाउंडेशन की संरक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ सुरेशा चौबे ने लोगों से अपील की कि वे धूप में निकलने से बचें और लू से बचाव के लिए आवश्यक उपाय करें।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह, प्रदेश महिला कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सुषमा पाण्डेय, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष नम्रता शर्मा, जिला अध्यक्ष अजय कश्यप, महिला जिला अध्यक्ष ममता सोनी, जिला महासचिव चंचल सलूजा, कोषाध्यक्ष गायत्री कश्यप एवं संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

