बिलासपुर प्रेस क्लब में आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञों द्वारा 100 से अधिक पत्रकारों ने कराई मधुमेह की जांच


बिलासपुर। प्रेस क्लब बिलासपुर के सदस्यों और परिवार के लिए नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन प्रेस क्लब में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सदस्यों और उनके परिजन ने शामिल होकर स्वास्थ्य की जांच कराई।
बिलासपुर प्रेस क्लब समय-समय पर अपने सदस्यों और उनके परिजन के लिए स्वास्थ्य शिविर के अलावा किसी न किसी तरह का आयोजन करते रहता है, ताकि सदस्यों को किसी तरह की परेशानी न हो। रविवार को आयोजित शिविर में इंद्रप्रस्थ अपोलो हास्पिटल नई दिल्ली के पूर्व विश्ोषज्ञ, डायबिटीज, थायराइड, मोटापा और हार्मोन रोग के सुपर स्पेशलिस्ट डॉ. तरुण मिश्रा एमडी मेडिसीन, डीएम एंड्रोक्राइनोलॉजी मौजूद थ्ो। सुबह 11.3० से दोपहर 1.3० बजे दो घंटे तक चले नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान प्रेस क्लब के सदस्यों और उनके परिजन बड़ी संख्या में शामिल होकर जांच कराने के साथ डॉक्टर से परामर्श भी लिया। इस अवसर पर 1०० से अधिक सदस्यों ने शुगर सहित अन्य बीमारियों की जांच कराई। कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली, उपाध्यक्ष संजीव पांडेय, सचिव दिलीप यादव, सहसचिव दिलीप जगवानी, कोषाध्यक्ष प्रतीक वासनिक, कार्यकारिणी सदस्य गोपी डे समेत अन्य सदस्यों के सहयोग से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!