


अवैध जुआ-सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे प्रहार अभियान के तहत चौकी बेलगहना पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है।
दिनांक 02.04.2025 को ग्राम नवाडीह सिलपहरी के सिरसा जंगल में पुलिस द्वारा की गई रेड कार्यवाही में मोहम्मद इब्राहीम उर्फ सोनू समेत 12 जुआरियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। इस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी कल्लू जैन (पिता शत्रुहन जैन, उम्र 55 वर्ष, निवासी केंदा) मौके से फरार हो गया था।
पुलिस को 23.04.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी कल्लू जैन केंदा के जंगल में छिपा हुआ है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस टीम द्वारा जंगल में घेराबंदी की गई। आरोपी कल्लू जैन को मौके से हिरासत में लिया गया तथा पूछताछ उपरांत मेमोरेंडम कथन के आधार पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 व 112 BNS के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपी के कब्जे से 500 रुपए नगद जब्त किए गए हैं।
पुलिस की सतर्कता एवं मुस्तैदी से एक फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है, जिससे क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
