


तिफरा ओवर ब्रिज के नीचे और राजीव गांधी चौक के पास बाइक एजेंसी वरुण सुजुकी द्वारा मुख्य सड़क पर टेंट लगाकर नई बाइकों का प्रदर्शन किया जा रहा था, जिससे आमजन के आवागमन में गंभीर बाधा उत्पन्न हो रही थी।

बताया जा रहा है कि संबंधित बाइक एजेंसी को पूर्व में कई बार समझाइश दी गई थी कि वह सड़क पर इस प्रकार का प्रदर्शन न करें और यातायात में बाधा उत्पन्न न करें। बावजूद इसके, एजेंसी द्वारा बार-बार नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था।

आखिरकार, आज दोपहर को यातायात पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए नगर निगम का वाहन बुलाकर एजेंसी द्वारा सड़क पर फैलाए गए सामान को जब्त कर लिया। इस कार्रवाई में एजेंसी के टेंट, प्रदर्शन के लिए रखी गईं बाइक्स, वाहन रैंप सहित कई अन्य सामग्री की जब्ती की गई है।
ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आगे भी सड़क पर इस प्रकार की अतिक्रमण और अवैध प्रदर्शन की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

