


बिलासपुर। यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जनजागरूकता बढ़ाने हेतु यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा सोमवार को सघन कार्यवाही अभियान चलाया गया। यह अभियान रैली के रूप में दो चरणों में संचालित हुआ।
प्रथम चरण में प्रातः 7:00 बजे सत्यम चौक स्थित यातायात मुख्यालय से 120 से अधिक पुलिसकर्मियों ने रैली प्रारंभ की। रैली अग्रसेन चौक, पुराना बस स्टैंड, शिव टॉकीज चौक, गांधी चौक, हटरी चौक, शनिचरी बाजार, गोल बाजार, सदर बाजार, सिम्स चौक, देवकीनंदन चौक, बृहस्पति बाजार, ईदगाह चौक होते हुए अंबेडकर चौक तक निकाली गई। इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की गई तथा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
द्वितीय चरण सायं 5:30 बजे प्रारंभ हुआ, जिसमें 20 से 25 पुलिसकर्मी शामिल थे। रैली सत्यम चौक से प्रारंभ होकर IGP तिराहा, राजेन्द्र नगर चौक, मंदिर चौक, राजीव गांधी चौक, महाराणा प्रताप चौक, बजरंग चौक, सब्जी मंडी तिराहा, सिरगिट्टी तिराहा, मिनीमाता चौक, तालापारा रोड, मगरपारा, अग्रसेन चौक, तेलीपारा रोड, गोलबाजार, सदर बाजार, सिम्स चौक, ईदगाह चौक, जेल तिराहा होते हुए अंबेडकर चौक और अंत में सत्यम चौक पर समापन हुआ।
इस अभियान का उद्देश्य लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति चेतना जागृत करना एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकना रहा। यातायात पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि नियमों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।
