

तालापारा मरी माई मंदिर के पास रहने वाले मोहम्मद मोबीन का जिसके साथ निकाह हुआ था उस स्त्री के चरित्र पर वह शक करता था, जिससे तंग आकर उसकी पत्नी करीब डेढ़ महीने पहले उसे छोड़कर चली गई और तिफरा में रहने लगी। दरअसल मोहम्मद मोबीन को शक था कि उसकी पत्नी का ग्राम पिरैया निवासी जयपाल साहू के साथ अवैध संबंध है । इसी बात पर उसने शनिवार को जयपाल पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इतने भर से उसे शांति नहीं मिली तो देर रात वह अपने पत्नी पर भी हमला करने की नीयत से उसके घर की ओर बढ़ा लेकिन इसी बीच पुलिस को जानकारी मिल गई, जिसने वारदात को अंजाम देने से पहले ही उसे धर दबोचा, जिससे एक बड़ी घटना टल गई। पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
