


पत्नी को आत्महत्या के लिए विवश करने वाले पति को पचपेड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गोपालपुर थाना पचपेड़ी निवासी ईश्वरी बाई 30 वर्ष की संदिग्ध मौत के बाद जांच में पता चला कि उसका पति गंगाराम केंवट शादी के बाद से ही उसके साथ बदसलूकी करते हुए उसके साथ मारपीट करता था। लगातार प्रताड़ित होने के बाद ईश्वरी बाई अपने मायके चली गई थी । इसके बाद पति ने केवट समाज के समक्ष समझौता किया और अपनी पत्नी ईश्वरी बाई को घर ले आया, लेकिन वह अपनी आदतों से बाज नहीं आया और फिर से पत्नी के साथ मारपीट करने लगा, जिससे तंग आकर ईश्वरी बाई केवट ने 23 जनवरी को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
महिला के परिजनों ने पति पर आरोप लगाया। पुलिस ने जांच की तो आरोपो को सही पाया। अपनी पत्नी ईश्वरी बाई केवट को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए विवश करने के मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
