
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजुर –
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कांकेर के पखांजुर ईकाई द्वारा पूरे देश में चल रहे पर्यावरण संरक्षण के आधार पर वृक्षमित अभियान के तहत आज परलकोट के जंगलों में विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों के साथ मिलकर 100से ज्यादा वृक्षारोपण किया गया जिसमे अभाविप के विभाग संगठन मंत्री अमित कुमार द्वारा सभी को वृक्षमित अभियान की जानकारी एवम पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया एवम पौधारोपण ही करना नही बल्कि उन्हें ठीक से संरक्षित करने के लिए वृक्षमित्र बनने का आग्रह किया जिसमे विभाग सयोजक रोशन बढ़ाई,विभाग छात्रा प्रमुख नताशा तालुकदार ने इस कार्यक्रम की महत्ता के विषय में जानकारी एवम नगर के प्रमुख विद्यालयों एवम स्थानों पर शुरू रहेगा ऐसा कहा तथा इस कार्यक्रम प्रमुख नगर एसएफडी एवम प्रांत कार्यकारिणी सदस्य देवा सरकार एवम हिमांशु विश्वास, शिलादित्य, धीरज,सूरज,अनुज,राहुल इत्यादि सभी विद्यालयों के विधार्थी एवम शिक्षक उपस्थित रहे।
