आदतन अवैध शराब बिक्री करने वाला अवैध शराब के साथ गिरफ्तार
पुलिस उप महानिरीक्षक बिलासपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश सभी थाना प्रभारिओ को दिया गया था कि आदतन अवैध शराब कि बिक्री करने वालों पर कारगर कार्यवाही कि जावे. इसी के पालन में अति पुलिस अधीक्षक शहर व नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थानाप्रभारी सिविललाइन को एक आदतन अवैध शराब की बिक्री करने वाले आरोपी को अवैध देसी शराब की बड़ी खेप को बिक्री करने के पूर्व ही मुखबिर की सूचना पर जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करने में सफलता मिली है.
34(2) आबकारी एक्ट के तहत रिमांड पर मान न्यायालय पेश किया जा रहा है.
जप्त
एक टिन के पेटी के अंदर बिक्री के लिए रखा 49 पाव देसी शराब…
कुल कीमती 5000/-
तालापारा
आरोपी के घर से
आरोपी
अशोक सूर्यवंशी पिता कन्हैया लाल 48 साल निवासी बजरंग चौक, तालापारा अरमान गली..