


सांची होम्स कॉलोनी में संविधान शिल्पी बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण जिला अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरुणा चंद्प्रकाश सूर्या,विशिष्ट अतिथि डॉक्टर तिलक राम साहू जी, mic सदस्य विशिष्ट अतिथि साखन दर्वे, विशिष्ट अतिथि मोहन श्रीवास जी पार्षद,की उपस्थिति में संपन्न हुआ, सांची होम्स के सभी पदाधिकारी इस अवसर पर संगोष्ठी के साथ मिठाई वितरण किया सांची होम्स के संरक्षक एस एस सूर्यवंशी, केके वर्मा, एस आर देवांगन, डीके रवी,जेपी पात्रे शादी बड़ी संख्या में कॉलोनी वार्षिक शामिल हुए

