
आकाश मिश्रा

गर्मी का मौसम आते ही आगजनी की घटनाएं बढ़ने लगी है। सोमवार को तेलीपारा स्थित एक बर्थडे सामग्री की दुकान के दोनों मंजिलों में आग लग गई, जिससे पूरा दुकान स्वाहा हो गया, तो वही मंगलवार को एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के गोदाम में भीषण आगजनी की घटना हुई, जिस पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया जा सका।

जवाली पुल से लगे मोहन परिसर में इलेक्ट्रॉनिक बर्ड्स नाम के स्टोर का गोदाम है। इस भवन के सामने का हिस्सा तो कमर्शियल है जबकि पीछे के दो फ्लोर पर दो परिवार भी रहते हैं। मंगलवार शाम करीब 7:00 बजे गोदाम में आग लग गई। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी। इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। आनन फानन में यहां रहने वाले दोनो परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी गोदाम तक पहुंचना।
दरअसल यहां जमीन के पूरे हिस्से में निर्माण किया गया था परिसर के एक ओर मनोहर टॉकीज का हिस्सा है जबकि दूसरी तरफ खाली स्पेस है। मनोहर टॉकीज की तरफ से तो दमकल पहुंच गया लेकिन दूसरी ओर से दमकल के लिए रास्ता ही नहीं था। किसी तरह से चार जगह दीवार तोड़कर फायर ब्रिगेड की टीम गोदाम तक पहुंची लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया था। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। इधर गोदाम पूरी तरह पैक होने की वजह से यहां तपिश इतनी अधिक थी कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने के लिए अंदर नहीं जा पा रहे थे। गोदाम का निर्माण पूरी तरह से नियम कायदा को ताक पर रखकर किया गया है जिस कारण से यहां आग पर काबू पाना बड़ा मुश्किल साबित हुआ।

इस आगजनी की घटना से गोदाम के निर्माण की खामियां सामने उभर कर आई । इस दौरान लाखों रुपए का नुकसान हुआ है तो वही परिसर में रहने वाले दो परिवार के जान पर भी बन आई थी, जिन्हें किसी तरह से बचा लिया गया। मामले की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है।
