सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला शाम को खाना खाकर अपने कमरे में लेटी हुई थी। घर का दरवाजा खुला था और पति छत पर टहल रहे थे। अचानक महिला ने अपने शरीर पर स्पर्श महसूस किया, जिससे उसकी नींद खुल गई तो उसने देखा कि संतोषी मंदिर के सामने , चांटीडीह में रहने वाला 25 वर्षीय अतुल सोनकर गलत इरादे से उसके नाजुक अंगों पर हाथ फेर रहा था। महिला ने चिल्लाने का प्रयास किया तो अतुल सोनकर ने उसे खामोश कर दिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इधर शोर सुनकर महिला का पति और आसपास के लोग जुट गए तो मौका देखकर अतुल सोनकर अपनी स्कूटी को चाबी सहित मौके पर छोड़कर भाग गया ।जिसकी शिकायत महिला ने सरकंडा थाने में की। पुलिस ने कुछ ही घंटे में महिला के घर में घुसकर उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास करने के आरोप में अतुल सोनकर को गिरफ्तार कर लिया।
इधर सरकंडा पुलिस ने बिजली टावर में लगे 270 मी अल्युमिनियम तार चोरी करने वाले आरोपी को भी पकड़ लिया है। चोरी गए तार की कीमत करीब 48,000 थी। विभाग के कर्मचारियों ने इस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसने बताया कि 33 केवी पावर ग्रिड फीडर में सप्लाई फिलहाल बंद है, जिसका फायदा उठाकर किसी ने मोपका क्षेत्र के खम्बो में लगे तार को पार कर दिया था। इस तार से बिजली की सप्लाई बिजौर बतराई और खमतराई होते हुए गई थी । 90 स्पॉन का करीब 270 मीटर तार किसी ने चोरी कर लिया था । इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बहतराई में रहने वाला मुकेश साहू अपने घर की बाड़ी में बिजली का तार छुपा कर रखा हुआ है। सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर जाकर संदेही को पकड़ा तो उसके पास से चोरी का तार बराबर हुआ, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।