बिलासपुर में यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, प्रमुख चौक-चौराहों पर चला चालानी अभियान

बिलासपुर,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर एवं एएसपी यातायात रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में जिला यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पैदल पेट्रोलिंग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सघन चालानी कार्रवाई की।

अभियान के दौरान नो पार्किंग, रॉन्ग साइड पार्किंग, बिना नंबर प्लेट व अस्पष्ट नंबर प्लेट सहित विभिन्न प्रकार के नियम उल्लंघन पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई। लिफ्टर क्रेन की मदद से अवैध रूप से खड़े वाहन हटाए गए और चालान काटे गए।

कार्यवाही में तीन क्रेन और 20 से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की टीम ने हिस्सा लिया। नेहरू चौक से शुरू होकर मुंगेली नाका चौक, मंगला चौक, अमेंरी चौक, महाराणा प्रताप चौक, राजीव गांधी चौक, मंदिर चौक, बेयर हाउस चौक, राजेन्द्र नगर चौक, बृहस्पति बाजार चौक, फूल चौक, ईदगाह चौक सहित विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाया गया।

मुख्य मार्ग पर बेतरतीब तरीके से वाहन पार्क करने वाले वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी गई कि वे भविष्य में यातायात नियमों की अनदेखी न करें, अन्यथा उनके खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, जिन दुकानों के सामने ग्राहकों की गाड़ियां अवैध रूप से खड़ी पाई गईं, उन दुकानदारों को भी चेतावनी दी गई है।

जिला यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें ताकि शहर में सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित यातायात सुनिश्चित किया जा सके।

इस कार्रवाई में एएसपी यातायात के साथ एएसआई सुरेंद्र तिवारी, एएसआई कृष्ण कुमार मरकाम, एएसआई इंदल पाटले, एएसआई अभय खलखों एवं अन्य 20 से अधिक अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!