बिलासपुर। विधायक शैलेश पांडे ने आज सरकंडा क्षेत्र में जोरा पारा ,अरविंद नगर, चौबे कॉलोनी ,बंधवा पारा, इमली भाटा में सघन जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर वोट मांगे । कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आज कई घरों में पहुंचकर शैलेश पांडे ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए तथा बिलासपुर शहर से फिर सदन में प्रतिनिधित्व भेजने के लिए पंजा मे बटन दबाने की अपील की है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि भाजपा के प्रत्याशी यहां 15 साल तक मंत्री रहे, 20 साल शहर के विधायक रहे, लेकिन शहर के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया । शिवाय झूठ बोलने, और जनता को बरगलाने का काम किया। प्रदेश में 5 साल में कांग्रेस की सरकार ने जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए सारे काम किए हैं। लेकिन भाजपा के प्रत्याशी ने शहर को खोदापुर बना दिया। नसबंदी कांड को लेकर विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि ऐसे नकारे मंत्री को इस शहर ने पहली बार देखा, यहां नसबंदी कांड में 14 महिलाओं की मौत हो गई और प्रदेश शासन के मंत्री रहे भाजपा प्रत्याशी निर्लज होकर हंस रहे थे । जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ।15 साल में अमर अग्रवाल ने शहर को क्या दिया । यदि सही मायने में भाजपा शासन काल में भाजपा ने यहां विकास किया होता तो शहर की तस्वीर कुछ और होती इन्होंने तो पूरे शहर को खोद दिया। शहर की जनता इस बार फिर से कांग्रेस को जीत दिलाएगी तथा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है । कांग्रेस का चुनाव प्रचार अब तेज हो रहा है । आज से शहर के सभी वार्डों में चौक चौराहा पर नुक्कड़ सभा का आयोजन कांग्रेस कमेटी के द्वारा किया गया। । नुक्कड़ सभा के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी पर जमकर हमला बोला।
विधायक शैलेश पांडे के साथ कांग्रेस के पार्षद राजेश शुक्ला मनोज शर्मा, पूर्णचंद्रा , जय श्री शुक्ला पिंकू पांडे ,सूर्यमणि तिवारी ,भरत जूरयानी ,प्रवेश पटवा ,डॉ सतीश गोयल के अलावा काफी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कांग्रेस को जीताने की अपील करते हुए घर-घर दस्तक दी शैलेश पांडे का कहना है कि प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी वर्ग के लिए योजनाएं बनाई है शिक्षा एवं स्वास्थ्य के अलावा युवाओं को रोजगार देने के लिए रिक्त पदों पर भरती की है । और भरती की प्रक्रिया शासकीय विभाग में अभी भी चल रही है। भाजपा 15 साल में शहर के विधायक मंत्री रहते हुए भी विकास दिखाई नहीं दे रहा है ।