बंगाली एसोसिएशन द्वारा आयोजित वासंती पूजा उत्सव में दिख रही है बंगाल की छटा

विगत 100 वर्षों से बिलासपुर में शारदीय उत्सव मनाने वाले बंगाली एसोसिएशन द्वारा प्रथम वर्ष वासंती पूजा उत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है। बिलासपुर में दुर्गा पूजा की शुरुआत बंगाली एसोसिएशन ने की थी, जिनके द्वारा बंगाल की परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष चैत्र नवरात्र पर वासंती पूजा की जा रही है। तोरवा कालीबाड़ी में आयोजित इस आयोजन के प्रथम दिवस महाषष्ठी पर देवी की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। अधिवास पूजा पश्चात माता को विराजमान किया गया। मंत्रोच्चार से अभिमंत्रित कर बंगाल की परंपरा अनुसार यहां पूजा अर्चना की जा रही है। माहा सप्तमी तिथि पर भी यहां विशेष पूजा अर्चना हुई। सुबह श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि अर्पित की।

5 अप्रैल शनिवार दोपहर 12:30 बजे यहां अन्नकूट पूजा संपन्न होगी तो वहीं रात 11:00 बजे संधी पूजा की जाएगी। कन्या पूजन का आयोजन 6 अप्रैल सुबह 11:00 बजे होगा। इसी दिन दोपहर को हवन और संध्या आरती की जाएगी।
संधी पूजा करीब 48 मिनट की होगी, इसमें 108 दीपक, 108 कमल, 108 आम पल्लव, 108 तुलसी पत्र, 108 बेल पत्ती से श्रृंगार कर पूजा अर्चना की जाएगी। 7 अप्रैल को सिंदूर खेला होगा जहां माता के चरणों में सिंदूर लगाकर महिला एक दूसरे को सिंदूर लगाएगी। वही दर्पण विसर्जन किया जाएगा। प्रथम वर्ष आयोजित बासंती पूजा उत्सव को लेकर स्थानीय बंगाली जनों में अद्भुत उत्साह देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!