रकम दोगुना करने का झांसा देकर ग्रामीणों को ठगने वाले चिटफंड कंपनी के पांच फरार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

तखतपुर- टेकचंद कारड़ा

रकम दुगना का झांसा देकर भागने वाले बीएन गोल्ड एवं बीएनजी ग्लोबल कम्पनी के 5 आरोपीयों को न्यायालय रिमाण्ड में लाने पर तखतपुर पुलिस ने आज गिरफ्तार किया। जहां चारों को फिर से जेल भेज दिया गया।
तखतपुर क्षेत्र में 2016 में बीएन गोल्ड एवं बीएनजी ग्लोबल कम्पनी के द्वारा क्षेत्र के लोगों को पांच साल में रकम को डेढ़ गुना का झांसा देकर लगभग 2 करोड़ रूपए की राशि जमा कर भाग गए थे जिसमें प्रार्थी शिव कुमार साहू पिता मनाराम साहू उम्र 34 वर्ष निवासी पूरा के द्वारा 2 फरवरी 2017 को बलजीत सिंह पिता चरणजीत सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी बड़ाला रोड़ जलांधर पंजाब, संदीप सौंध पिता मोहिंदर उम्र 39 वर्ष निवासी जलांधर पंजाब, गोपाल दास मानिकपुरी पिता महत्तर दास मानिकपुरी थाना उरग जिला कोरबा, विकास भारती पिता केदारनाथ भारती 42 वर्ष निवासी चण्डीगढ़, विनय भारती पिता केदारनाथ भारती उम्र 36 वर्ष निवासी चण्डीगढ़ के खिलाफ पुलिस ने भादवि की धारा 420, 467, 468, 471, 34 चीटफण्ड स्कीम पाबंधी अधिनियम धारा 4, 5, 6 निक्षेपकों के संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस ने जांच में पाया था कि बेलपान एवं अन्य ग्रामों से रमेशचंद्र त्रिपाठी, विवेक कुमार कौशिक, सुरेश कुमार, रामफल यादव, रामशरण ध्रुव, अंकुर सक्सेना सभी ने लगभग ढ़ाई_ ढ़ाई लाख रूपए लिए थे। जिन्हें पाचं साल में रकम को दुगना एवं किश्त में जमा करने पर डे़ढ गुना, पांच साल में बीएन गोल्ड कम्पनी और बीएनजी ग्लोबल कम्पनी के द्वारा झांसा देकर लगभग 2 करोड़ रूपए की राशि पांच साल उपरांत करने को धोखा देकर रकम जमा करने का झांसा देकर भाग गए थे। जिन्हें पेण्ड्रा में अपराध क्रमांक 46/2017 में उपरोक्त धाराओं में आज न्यायालय में पेश किया गया था जहां तखतपुर के प्रकरण में माननीय न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर गिरफ्तार किया गया और चारों को रिमाण्ड में 30 मई तक जेल भेज दिया गया
एस आर साहु
थाना प्रभारी
तखतपुर ने बताया कि
।चिटफंड मामले में पेंड्रा में दर्ज अपराध के 5 आरोपियों को बिलासपुर न्यायालय में पेश किया गया था जहां तखतपुर थाने में दर्ज अपराध मे पांचों आरोपियों की गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में लिया गया है सभी आरोपी जेल दाखिल किए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!