

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ | नवरात्रि पर्व के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष पेट्रोलिंग अभियान के तहत सिविल लाइन पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
दिनांक 03 अप्रैल 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि इंदु चैक के पास एक युवक अपने हाथ में धारदार तलवार लेकर राहगीरों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने त्वरित घेराबंदी कर मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रेहान खान उर्फ राज, पिता कल्लू खान, उम्र 19 वर्ष, निवासी गांधी चैक, ओम नगर, सिविल लाइन, बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक लोहे की धारदार तलवार जब्त की है।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नवरात्रि के अवसर पर जिले भर में सतर्कता और पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस की यह कार्रवाई आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर का वातावरण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
