भवन नियमितीकरण के अंतिम दिन आए 800 आवेदन,छुट्टी के दिन भी खुला रहा कार्यालय,  नियमितीकरण के लिए 10 हजार लोगों ने दिए आवेदन , एक माह और बढ़ाते हुए 12 अगस्त तक थी अंतिम तिथि

बिलासपुर- अनियमित भवनों को नियमित करने की राज्य शासन की योजना के तहत आज आवेदन करने की अंतिम तारीख को नगर निगम में 800 भवन मालिकों ने नियमितीकरण के लिए आवेदन दिया। अंतिम दिन होने के कारण कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत द्वारा अवकाश के दिन भी कार्यालय खोले जाने और कामकाज जारी रखने के निर्देश दिए गए थे,जिसके फलस्वरूप आज भवन शाखा द्वारा आवेदन लिए गए।

 राज्य शासन द्वारा अनाधिकृत विकास एवं भवन निर्माण को नियमित करने के लिए भवन नियमितीकरण योजना शुरू किया गया था। जिसके तहत आवासीय एवं गैर आवासीय भवनों को नियमित करने आवेदन मंगाए गए थे। पूर्व में 14 जुलाई को आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित थी। जिसके बाद कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला नियमितिकरण प्राधिकारी द्वारा इसमें वृद्धि करते हुए 12 अगस्त 2023 तक समय वृद्धि की गई थी। बिलासपुर नगरीय निकाय में अब तक अनियमित आवासीय एवं गैर आवासीय भवन निर्माण के नियमितीकरण के लिए 10 हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जिनमें से 2500 आवेदन का निराकरण करते हुए नियमित किया जा चुका है। शेष की प्रक्रिया टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के साथ समन्वय बनाकर पूरी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!