


बिलासपुर में तेज आवाज में डीजे बजाते दो संचालकों को सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ा है । पेट्रोलिंग के दौरान नजर आया कि डीजे संचालक रवि प्रकाश शर्मा निवासी चांटीडीह माजदा वाहन पर डीजे बॉक्स लगाकर तेज आवाज में डीजे बजा रहा है। जेल रोड पर पकड़े जाने वाले प्रकाश शर्मा के पास डीजे संचालन की अनुमति भी नहीं मिली, जिसके बाद उनके आठ डीजे बॉक्स, एमप्लीफायर, डीजे मिक्सर और वाहन को जप्त कर लिया गया।
इधर नेहरू नगर के पास जयकुमार मिश्रा के घर के बाहर भी तेज आवाज में साउंड बॉक्स लगाकर रात 11:00 बजे बजाया जा रहा था, जबकि उनके पास इस तरह की कोई अनुमति नहीं थी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उनके डीजे बॉक्स जप्त कर लिये है और संचालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।