

बंगाली एसोसिएशन द्वारा बिलासपुर के सबसे प्राचीन दुर्गा उत्सव का आयोजन बंगाली स्कूल में किया जाता है। यह आयोजन शरद ऋतु में होता है लेकिन इस बार बंगाली एसोसिएशन ने चैत्र नवरात्र पर भी वासंती पूजा उत्सव का शुभारंभ किया है। इस प्रथम उत्सव का आयोजन कालीबाड़ी प्रांगण, तोरवा में बंगाली एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है।
शारदीय नवरात्र के बाद चैत्र नवरात्रि पूजा उत्सव का आरंभ गुरुवार 3 मार्च महाषष्ठी से होगा, जहां महासप्तमी, महाष्टमी, महानवमी और महादशमी पर विशेष पूजा आयोजन होंगे। शनिवार दोपहर 12:30 बजे अन्नकूट पूजा संपन्न होगा। तो वहीं 5 अप्रैल की रात 11:00 बजे संधी पूजा की जाएगी। प्रतिदिन सुबह 11:30 बजे पुष्पांजलि का समय निर्धारित है। 6 अप्रैल सुबह 11:00 बजे यहां कन्या पूजन किया जाएगा। 6 अप्रैल को ही सुबह 12:30 बजे हवन होगा। प्रत्येक संध्या 7:30 बजे आरती की जाएगी। बंगाली एसोसिएशन बिलासपुर ने समस्त बंगाली समाज और सनातनियों को इस आयोजन में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया है।
