अधिक मुनाफे की लालच में डॉक्टर हुआ साइबर ठगी का शिकार

कम पढ़ा लिखा ही नहीं बल्कि उच्च शिक्षित वर्ग भी साइबर ठगी का आसानी से शिकार बनते हैं। खासकर अधिक मुनाफे की लालच में वे अनजान लोगों के कहने पर लाखों रुपए निवेश कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है। इस बार ठगी का शिकार होने वाला आम आदमी नहीं बल्कि एक डॉक्टर है।

दुगना लाभ दिलाने का झांसा देकर अरबी हॉस्पिटल के डॉक्टर को साइबर ठगों ने शिकार बनाते हुए 7 लाख रुपये ठग लिए। ठगों के कहने पर डॉक्टर ने तीन दिन में ही इतनी रकम गंवा दी। इसके लिए उन्होंने दोस्त से उधार भी लिया। ठगे जाने का एहसास होने पर उन्होंने सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

नेहरू नगर में पारिजात किंगडम निवासी डॉक्टर हेमंग अग्रवाल को ऑनलाइन टेलीग्राम ग्रुप केलुक इंडिया के माध्यम से रुपए निवेश करने पर दुगना रुपए कमाने का ऑफर दिया गया। उन लोगों ने बताया कि इस साइट पर निवेश करने पर कोई जोखिम नहीं है। डॉक्टर हेमंग उनके झांसे में आ गए और लालच में उनके बताए खाते में रुपए जमा करते चले गए। शुरू में तो उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ। इसके बाद उन्हें गोल्डन सूट में ज्यादा निवेश पर अधिक मुनाफा होना की बात कही गई। डॉक्टर ने ठगो के कहे अनुसार उनके खातों में रुपए डाल दिए। 13 मार्च को रुपए खत्म होने पर उन्होंने अपने दोस्त से रुपए उधार लेकर खाते में जमा किए। कुल 7 लाख रुपए जमा हो गए ।14 मार्च सुबह जब कोई रिस्पांस नहीं मिला तो उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ। तत्काल उन्होंने टोल फ्री नंबर पर साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उनके ₹11,000 होल्ड कराए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!