

बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। पावर हाउस के पास स्थित लक्ष्मी अपार्टमेंट के बाहर खड़ी एक कार को तेज रफ्तार माजदा वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि अपार्टमेंट की बाउंड्री वॉल टूट गई और गाड़ी भीतर घुस गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, माजदा वाहन एक ढलान पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अचानक पीछे की ओर लुढ़क गया और तेजी से अपार्टमेंट की दीवार से टकरा गया। हादसे के वक्त एक महिला भी वहां मौजूद थी, लेकिन वह समय रहते बच गई।
स्थानीय लोगों में दहशत
हादसे के बाद स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया। लोग तुरंत बाहर आ गए और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय निवासी मकरंद कुमार ने बताया कि अगर गाड़ी कुछ और अंदर घुस जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस जांच में जुटी

तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। वाहन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हादसे की वजह ड्राइवर की लापरवाही थी या वाहन में कोई तकनीकी खराबी।
नो एंट्री जोन में भारी वाहनों की आवाजाही पर सवाल
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नो एंट्री होने के बावजूद भारी वाहन धड़ल्ले से अंदर आ रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
फिलहाल, पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके।
