



स्वर्गीय पंडित ज्योति प्रसाद शुक्ला की प्रथम पुण्यतिथि पर हरदेव लाल मंदिर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम और विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। तेलीपारा काली मंदिर के पास रहने वाले स्वर्गीय ज्योति प्रसाद शुक्ला की हरदेव लाल मंदिर में दोनों नवरात्र की महा अष्टमी पर होने वाली महाआरती में प्रथम आरती की थाल लगती थी। उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर हरदेव लाल मंदिर में ही श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए देवी भगवती की आरती की गई। तत्पश्चात शुक्ला परिवार द्वारा यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें परिचित, परिवार के सदस्यों के अलावा आम लोगों ने भी शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।


