
आलोक

डगनिया चौकी मल्हार निवासी 18 वर्षीय संध्या भारद्वाज ने भगवान पाली निवासी राम स्नेही राय से 1 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था। संध्या की शुक्रवार को अज्ञात कारणों से मृत्यु हो गई, जिसके बाद उसके पिता अशोक कुमार भारद्वाज ने मल्हार चौकी में मामला दर्ज कराते हुए इस मौत को संदिग्ध बताया है। मृतिका के पिता के अनुसार मृतिका के गले में काला नीला निशान नजर आ रहा है, साथ ही उसका जीभ दांत में दबा हुआ था। नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो जाने पर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस पीएम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। हालांकि मृतिका के पिता ने बेटी की मौत को संदिग्ध बताया है। वैसे रामस्नेही राय ने जिस वक्त संध्या से विवाह किया था उस समय वो नाबालिग थी, इस लिहाज से भी वह कानून का अपराधी है।
बताया जा रहा है कि संध्या गर्भवती थी ,जिस की लाश अपने घर के बिस्तर पर मिली। उसके गले में मौजूद चोट के निशान की वजह से आशंका जताई जा रही है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है।
