भारत माता आंग्ल माध्यमिक शाला में अर्थ ऑवर और विश्व जल दिवस मनाया गया

भारत माता आंग्ल माध्यमिक शाला में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अर्थ ऑवर और विश्व जल दिवस का संयुक्त आयोजन किया गया। यह वैश्विक स्तर पर धरती के लिए सबसे बड़े अभियानों में से एक है, जिसमें 190 देशों के लोग एक घंटे के लिए सभी गैर-ज़रूरी लाइटें बंद कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं।

इस अवसर पर शाला के इको क्लब के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य फादर सलीन के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया। 22 मार्च को रात 8:30 से 9:30 बजे तक स्विच ऑफ आंदोलन के तहत एक घंटे के लिए लाइट बंद कर वैश्विक तापमान कम करने और ग्लेशियरों की रक्षा करने का संदेश दिया गया।

पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

इस अभियान के दौरान छात्रों ने सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार, कचरे के उचित निष्पादन और घर से निकलने वाले सूखे एवं गीले कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालने की अपील की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, रायपुर के डॉ. अमर प्रकाश सावंत और उनकी टीम ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

इको क्लब के सदस्यों ने “हरा गीला, सूखा नीला – हर दिन दो बिन” का संदेश घर-घर जाकर दिया। शाला के शिक्षक-शिक्षिकाओं का भी इस अभियान में पूरा सहयोग रहा।

इस कार्यक्रम में आदर्श इक्का, अभिजीत भारद्वाज, रोनित देव महतो, हर्षित देवांगन, अनिरुद्ध बंजारे, कृष्णा रजक, विनायक चौधरी, हिमांगी हालदार, पूनम सिंह एवं पानू हालदार सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!