देवरी खुर्द से चुराए हुए मोबाइल को युवक कर रहा था इस्तेमाल, पुलिस चोर और खरीददार तक पहुंची

देवरी खुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी एन नागराज 27 मई की रात अपनी पत्नी एन लक्ष्मी प्रसन्ना और अपनी पुत्री एन नीलिमा के साथ रात्रि भोजन के बाद बेडरूम में सो गए थे । अगले दिन सुबह करीब 5:15 बजे जब उनकी नींद खुली तो देखा कि एक नकाबपोश व्यक्ति उनके बेडरूम में मौजूद अलमारी को खोलकर चोरी कर रहा है। जब नागराजू ने शोर मचाया तो उनकी पत्नी भी जाग गई , जिन्हें देखकर चेहरे पर गमछा बांधा हुआ चोर ने न सिर्फ पति-पत्नी के साथ मारपीट की बल्कि हाल में रखे प्लास्टिक की कुर्सी से एन प्रसन्ना के सिर पर जबरदस्त वार भी कर दिया। जिसके बाद बदमाश सीढ़ी के रास्ते टावर पर चढ़ गया और टावर के रोशनदान में लगे कांच के प्लेट को निकाल कर एन प्रसन्ना पर फेंक मारा, जिससे उनके चेहरे और गर्दन में गहरी चोट लगी और खून निकलने लगा। पति-पत्नी को घायल करने के बाद चोर टावर के रास्ते से कूद कर भाग गया।

बाद में पता चला कि चोर अपने साथ उनका ओप्पो कंपनी का मोबाइल भी चोरी कर ले गया था, जिसकी कीमत करीब ₹12,000 थी। उसकी रिपोर्ट करवा थाने में की गई थी। पुलिस मामले में जांच कर रही थी। इसी दौरान साइबर सेल से जानकारी मिली की चोरी गया मोबाइल अचानक एक्टिव हो गया है। जब उस नंबर की जांच करते हुए पुलिस सेंदरी कोनी निवासी मनोज सूर्यवंशी तक पहुंची तो पता चला कि उसका भाई करण सूर्यवंशी वह मोबाइल इस्तेमाल करता है। जब करण से पूछताछ किया गया तो पता चला कि उसने काफी पहले यह मोबाइल आवास पारा निवासी नवीन दास से ₹4000 में खरीदा था। इसके बाद उसने अपने भाई मनोज सूर्यवंशी की आईडी से सिम लेकर मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस ने चोरी का मोबाइल खरीदने वाले आरोपी के खिलाफ तो कार्रवाई की ही साथ ही उसे यह मोबाइल बेचने वाले कोनी आवास पारा निवासी नवीन दास तक भी पहुंच गई जिसने उक्त दिनांक पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मोबाइल चोरी करने और जग जाने पर पति-पत्नी के साथ मारपीट करने की बात स्वीकार कर ली। साथ ही बताया कि उसने चोरी किया हुआ मोबाइल ₹4000 में करण सूर्यवंशी को बेचा था जिसे वह खर्च कर चुका था। पुलिस ने इस मामले में मोबाइल चोर नवीन दास के साथ चोरी का मोबाइल खरीदने वाले करण सूर्यवंशी को भी गिरफ्तार किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!