

सीपत थाना क्षेत्र के बरेली में रहने वाली युवती के घर की बाड़ी में घुसकर 25 वर्षीय राहुल विश्वकर्मा नाम के युवक ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। जब युवती ने इसका विरोध किया तो बदमाश ने उसका मुंह और गला दबा दिया। पीड़िता किसी तरह खुद को बचाने में कामयाब हुई, जिसके बाद उसने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी युवक को छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है।
