

अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चकरभाठा पुलिस ने 35 पाव देसी शराब जप्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम छतौना में आरोपी लक्ष्मी प्रसाद धुरी के पास भारी मात्रा में शराब है, जिसे वह अपनी मोटरसाइकिल में लेकर जा रहा है । पुलिस ने घेराबंदी कर लक्ष्मी प्रसाद धुरी को पकड़ा तो उसके मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 BX 5067 में कुल 6.3 लीटर देसी शराब मिली जिसकी कीमत 3150 रुपए है। पुलिस ने ₹80,000 कीमती उसके मोटरसाइकिल को भी शराब के साथ जप्त कर लिया है। आबकारी एक्ट के तहत पुलिस ने छतौना चकरभाठा निवासी लक्ष्मी प्रसाद धुरी को गिरफ्तार किया है ।
