सड़क किनारे अचेत अवस्था में मिली असहाय बुजुर्ग महिला को पुलिस ने परिजनों से मिलाया

बिलासपुर। तारबहार थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक वृद्ध महिला अचेत अवस्था में पड़ी मिली, जिसकी सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर मदद की।

नारियल कोठी, दयालबंध की रहने वाली 75 वर्षीय वृद्ध महिला तारबहार क्षेत्र में पहुंचकर बेहोश हो गई थी। सूचना मिलते ही सिविल लाइन-112 टीम के आरक्षक राकेश काछी (495) एवं चालक रमेश साहू मौके पर पहुंचे और मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए महिला से संवाद स्थापित करने की कोशिश की। हालांकि, महिला बोलने में असमर्थ थी और अपना नाम-पता नहीं बता पा रही थी।

डायल-112 टीम ने तत्काल बुजुर्ग महिला को जिला अस्पताल, बिलासपुर पहुंचाया और इलाज कराया। उपचार के बाद महिला की पहचान की गई और उसके परिजनों से संपर्क कर सुरक्षित उन्हें सौंपा गया।

परिजनों ने बिलासपुर पुलिस एवं डायल-112 टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए आभार जताया। वहीं, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आरक्षक राकेश काछी को उनकी मानवता और त्वरित कार्रवाई के लिए सम्मानित करते हुए पीठ थपथपाई।

बिलासपुर पुलिस का यह मानवीय कार्य एक बार फिर यह साबित करता है कि डायल-112 न केवल सुरक्षा बल्कि नागरिकों की मदद के लिए भी तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!