मुंगेली जिले में नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। अवैध शराब बिक्री करने वालो पर आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना मुंगेली में कुल 02 प्रकरणों में जप्त 7.5 लीटर शराब कीमती 2400/- रूपये तथा 01 नग मोटर साईकल कीमती 60000/- रूपये एवं एक अन्य आरोपी से 5.5 लीटर शराब कीमती 1760/- रूपये तथा चौकी साकेत में 02 प्रकरणो में आरोपी सूरज मनहर एवं 01 अन्य से जप्त शराब 22 लीटर कीमती 4400/- रूपये एवं 01 नग स्कूटी मोटर साईकल तथा एक अन्य आरोपी से 3.5 लीटर शराब कीमती 700/- रू जप्त किया गया है। इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले कुल 09 आरोपियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई, जिनमें थाना मुंगेली में 01 आरोपी, सरगांव में 02 आरोपी, थाना फास्टरपुर में 01 आरोपी, थाना लालपुर में 03 आरोपी, थाना पथरिया में 01 आरोपी, थाना लोरमी में 01 आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। पुलिस ने कहा है कि भविष्य में भी नशे के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही जारी रहेगी ।