होली और वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर बिलासपुर एसपी की बैठक, दिए कड़े निर्देश

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने  बिलासगुड़ी पुलिस लाइन परिसर में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में आगामी होली पर्व और वीवीआईपी प्रवास को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।

होली पर्व पर विशेष सतर्कता के निर्देश

होली के दौरान किसी भी प्रकार की अपराधी गतिविधियों को रोकने, शांति व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा:

  • नाकेबंदी पॉइंट्स को मजबूत करने और विजिबल पुलिसिंग बढ़ाने पर जोर दिया गया।
  • आसूचना संकलन को प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
  • सभी थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित करने को कहा गया ताकि स्थानीय स्तर पर समन्वय मजबूत किया जा सके।

वीवीआईपी प्रवास को लेकर सख्त प्लानिंग

बिलासपुर जिले में होने वाले वीवीआईपी प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा के तय मानकों के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसमें:

  • पार्किंग, बैठक व्यवस्था, बैरिकेडिंग और रूट डायवर्शन का विशेष ध्यान रखने को कहा गया।
  • नाकेबंदी पॉइंट्स की निगरानी और सघन चेकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए गए।
  • इंटेलिजेंस इनपुट को मजबूत करने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कंटिन्जेंसी प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान विभिन्न कार्यों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई। एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि होली पर्व और वीवीआईपी प्रवास को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!