

बिलासपुर, सीपत। थाना सीपत पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी गई टीवीएस राइडर (CG 11 BN 8887) मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है।
विनोद साहू 17 दिसंबर 2024 की रात करीब 8:30 बजे जब ग्राम परसाही से बिलासपुर जा रहे थे, तब देव तालाब, सीपत के पास अचानक उन्हें चक्कर आने लगा और तबीयत बिगड़ने के कारण वे सड़क किनारे रुककर सो गए। 18 दिसंबर 2024 की सुबह 5 बजे जब उनकी नींद खुली, तो उनकी बाइक गायब थी।
इस मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम धनिया का राम कुमार जायसवाल चोरी की गई मोटरसाइकिल चला रहा है। घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया और पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल नियाज अहमद से ₹20,000 में खरीदी थी।
आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी:
- राम कुमार जायसवाल (उम्र 44 वर्ष), निवासी बजरंग मोहल्ला धनिया, थाना सीपत।
- नियाज अहमद (उम्र 43 वर्ष), निवासी बाजारपारा झलमला, थाना सीपत।
पकड़े जाने पर नियाज अहमद ने स्वीकार किया कि उसने 17 दिसंबर 2024 को सीपत के देव तालाब के पास से यह बाइक चोरी की थी और बाद में राम कुमार जायसवाल को ₹20,000 में बेच दी। पुलिस ने 5 मार्च 2025 को दोपहर 2 बजे चोरी की मोटरसाइकिल जब्त कर ली।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सहायक उपनिरीक्षक धर्मेंद्र यादव, आरक्षक राजेंद्र साहू, प्रकाश जगत और ज्ञानेश्वर यादव की अहम भूमिका रही।
