गणतंत्र दिवस के दिन भी आंगनबाड़ी केंद्र पर लटकता रहा ताला ध्वजारोहण नहीं किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश

आशिक खान

ग्राम पंचायत अक्षयपुर में , 26 जनवरी 2024, 75वें गणतंत्र दिवस का अपमान आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता के द्वारा , ग्राम अक्षयपुर (चिंवराबहरा पारा) के आगनबाड़ी भवन में राष्ट्रीयध्वज नहीं फहराया गया और न ही आंगनबाड़ी केंद्र की मैडम आयी ,न ही आंगनबाड़ी की सहायिका और न ही वहां के कोई बच्चे आए , आंगनबाड़ी केंद्र में ताला लटका रहा,खुलेआम राष्ट्रीय पर्व के अपमान के मामले मे भ्रष्ट कर्मचारी को नौकरी से बेदखल करने की मांग उठने लगी है

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत अक्षय पुर के चिवराबहरा पारा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र आज गणतंत्र दिवस पर भी पूर्ण रूप से बंद पाया गया,

गौरतलब है की रास्ट्रीय पर्व मे भी शासकीय कर्मचारीयों के गैर जिम्मेदाराना हरकत से गांव के लोग भी हैरान परेशान हैं
,
बताया जाता है की कार्यकर्ता के घर से आँगन बाड़ी की दूरी महज सौ मीटर के आस पास है
, लेकिन खुद केंद्र पहुंची न अपने सहायिका को ही केंद्र खोलने बोली जिससे यहां आज के होने वाला ध्वजा रोहण तक नहीं हो पाया यह बड़ी गैर जिम्मेदाराना हरकत व कृत्य को दर्शाता है,

रास्ट्रीय पर्व के अवसर पर घर मे रहना खुद न आना अपने सहयोगी को नहीं भेजना यह जांच का बिषय है बच्चे केंद्र से बैरंग लौट गए यह बच्चों के साथ घोर अन्याय किया गया

,उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर ज़ब ध्वजा रोहण नहीं किया गया तो औऱ दिनों की क्या दशा दिशा होती होगी,
जबकि शासन ने इन सारे कार्यों का प्रति माह मानदेय राशि बतौर कर्मचारी नियुक्ति किया है

वावजूद कार्यकर्ता के इस हरकत के कारण गांव मे तनाव की स्तिथि निर्मित हो गया था
अभीभावक व परिजनों द्वारा इस मामले को गांव की सरपंच से शिकायत की
, तब जाकर यह मामला सामने खुलकर आया,

बताया जाता है की यहां पदस्थ कार्यकर्ता अपने को सफ़ेद पोश औऱ बड़ा शोर्स होने का धमकी देकर हमेशा की तरह आज भी केंद्र नहीं खोली औऱ ध्वजा रोहण नहीं की,
मिस्ठान मिलने की ख़ुशी मे आये छात्र केंद्र परिसर से खाली हाथ लौट गए इस तरह से कार्यकर्ता के गैर जिम्मेवारी का पर्दा फास आज स्पष्ट हो गया है

, ग्रामीणों ने इस मामले मे जांच व कार्यवाही की मांग जिला प्रसाशन से किया है

,इसी तरह बच्चों औऱ माताओ को दिए जाने वाले पोषण आहार भी नहीं देती, है,

सरपंच जानकी देवी सिंह ने कहा की की कई अभिभावक, तथा मिस्ठान पहुंचाने गए पंच ने यह बात उन्हें बताया की केंद्र बंद है मेडम घर मे दूकान लगाकर धान की खरीदी कर रही है, पूछने पर कार्यकर्ता द्वारा तालमटोल जवाब दिया गया, जिससे स्पष्ट हुआ की कार्यकर्ता चिवरा बहरा पारा द्वारा जान बूझकर केंद्र मे ध्वजा रोहण नहीं किया गया

,प्रभारी परियोजना अधिकारी भारती पटेल ने कहा की शिकायत मिली है जांच बाद आगे की कार्यवाही होंगी,
वहीं कुछ देर बाद पुनः दूरभास से जानकारी उपरांत बताई की उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है अंबिकापुर भर्ती हुई है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!